पटनाः राजधानी पटना में गुरुवार 27 जून को हुई पहली बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी. शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यालय के पास भी जलजमाव हो गया था. पैदल और साइकिल से जा रहे लोग पास से गुजरने वाले वाहनों से बचकर निकल रहे थे.
![पटना में जलजमाव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2024/br-pat-03-patnajaljamav-pkg-bh10040_27062024150118_2706f_1719480678_228.png)
जल जमाव से परेशानी बढ़ीः जल जमाव के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों का कहना था कि जो दावे नगर निगम ने जल जमाव को लेकर किया था वो खोखले साबित हुए हैं. जद यू कार्यालय के पास जो नजारा था उसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि जब सत्तारुढ़ दल के कार्यालय के सामने यह हाल है तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा. आम लोगों को जल जमाव से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
![पटना में जलजमाव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2024/br-pat-03-patnajaljamav-pkg-bh10040_27062024150118_2706f_1719480678_331.png)
जल जमाव नहीं होने के दावे खोखले: इसी रास्ते से गुजर रहे साइकिल सवार सिराज का कहना था कि कई जगहों पर जल जमाव हुआ है. काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि वो तो साइकिल से आ रहे हैं लेकिन जो पैदल चलने वाले लोग हैं वह कैसे सड़क पार करेंगे या सड़क पर चलेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम जो दावे किए थे पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है. नगर विकास विभाग को देखना चाहिए राजधानी में आज पहली बारिश हुई और आज ही सड़क पर जल जमाव हो गया है.
![पटना में जलजमाव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2024/21809617_661_21809617_1719485062259.png)
नगर निगम को ध्यान देना चाहिएः साइकिल से समान लेकर गुजर रहे शत्रुघ्न प्रसाद का कहना था कि बारिश हुई है अच्छी बात है. वो बारिश को लेकर बहुत खुश थे. बारिश होने से भीषण गर्मी की समस्या से राहत मिलेगी, लेकिन सड़क पर जो जल जमाव है उससे होने वाली परेशानी की ओर भी ध्यान दिलाया. उनका कहना था कि जलजमाव के कारण आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के 19 जिलों में खूब होगी बारिश, ठनका से रहें सावधान, पढ़ लीजिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar weather update
इसे भी पढ़ेंः बिहार में यहां अटका मानसून, इस दिन से बरसेंगे बदरा, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon Update
इसे भी पढ़ेंः बिहार में मॉनसून की बेरुखी से बढ़ी लोगों की परेशानी, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, बारिश के इंतजार में लोग - Monsoon In Bihar