पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र के चिमनी बाजार टोला में संदिग्ध अवस्था में एक महिला के शव को बरामद किया गया है. शव महिला के ससुराल से मिला है.
ससुराल वालों ने फोन कर बताया: बताया जा रहा कि ससुराल वालों ने मृतिका के परिजन को घटना की जानकारी दी और मौके से फरार हो गए. ससुराल वालों ने परिजनों को फोन कर कहा कि उनकी बेटी ने खुदखुशी कर लिया है. वही, जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाते हुए मृतिका के पति को हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया.
2 साल पहले हुई थी शादी: घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई एवं चाचा ने बताया कि 25 वर्षीय जैनव खातून की शादी सादीकुल आलम से 2 वर्ष पूर्व की गई थी. उसे समय जो भी दहेज के रूप में मांग किया गया था सभी चीज को पूरा किया गया. शादी के कुछ महीने के बाद से ही उसका पति बराबर मायके से रुपए मांगने की बात किया करता था. मायके वाले बराबर कुछ ना कुछ नगद रुपए दिया करते थे.
"गुरुवार सुबह सादीकुल ने पत्नी जैनव खातून से मेला में घूमने के लिए रुपये की मांग की. जब जैनव खातून ने रुपये देने से इनकार किया तो उसकी हत्या कर दी गई. बाद में ससुराल वालों ने इसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की और मायके वाले को खबर देकर फरार हो गए. जब हमलोग पहुंचे तो जैनव का शव जमीन पर पड़ा था और घर के सभी लोग फरार थे." - अतर हुसेन, मृतका का चाचा
छापेमारी में जुटी है पुलिस: इसके बाद मायके वाले ने स्थानीय थाने में पति सादिकुल पर बेटी की हत्या का आरोपी लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, पुलिस मृतका के ससुराल वाले एवं उसके पति की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसे भी पढ़े- नवादा में तीन बच्चों की मां को पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - Murder In Nawada