बिहार

bihar

Loot In Patna: महिला से चार लाख रुपये की लूट, बेटी की शादी के लिए निकाले थे पैसे

By

Published : Apr 28, 2023, 2:19 PM IST

राजधानी पटना में लूट और छिनतई का मामला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर दानापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिन-दहाड़े ताड़ी गोदाम आरा मशीन के पास एक महिला से चार लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.

पटना के दानापुर में महिला से लूट
पटना के दानापुर में महिला से लूट

पटनाः राजधानी पटना में बाइक सवार बदमाशों ने बेटी की शादी के लिए बैंक से चार लाख रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से लूटपाट की. बाइक सवार दो बदमाश ने दिन-दहाड़े महिला से चार लाख रुपये भरा बैग छीन कर भाग गए. घटना दानापुर थाने के ताड़ी गोदाम आरा मशीन मोड़ के पास की है. घटना के बाद सुलतानपुर त्रिमूर्ति नगर निवासी और एफसीआई कर्मी उमा राय की पत्नी शालिनी देवी ने स्थानीय थाना में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढे़ंःPatna Crime News: 9 सेकेंड में 5 लाख की लूट, पटना में कोढ़ा गैंग के आतंक का देखें Live Video

एसबीआई बैंक से निकाले थे चार लाख रुपयेःघटना के बारे में शालिनी देवी ने बताया कि अपनी बेटी की शादी के लिए गुरूवार को अपने पुत्र नीरज के साथ जाकर मेन रोड स्थित एसबीआई बैंक से चार लाख रुपये निकाले और रुपये को बैग में रख लिया और बाइक पर पीछे बैठकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक बैंक से पीछे करते हुए ताड़ी गोदाम आरा मशीन के पास बाइक को ओवर टेक कर मुझसे रुपये भरा बैग छीन कर फरार हो गए.

"मेरे बेटे नीरज ने बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार बदमाशों तेज रफ्तार से फरार हो गए. मई माह में पुत्री की शादी होने तय है और शादी का खरीदारी करने के लिए बैंक से रुपये निकाला था, जो बदमाशों ने लूट लिया"- शालिनी देवी, पीड़िता

"मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बाइक सवार बदमाशों की शिनाख्त की जा सके. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जएगा"-केपी सिंह, दानापुर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details