ETV Bharat / state

कैमूर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में छलका जाम, स्वच्छता सुपरवाइजर और इंचार्ज सहित तीन गिरफ्तार - LIQUOR PARTY IN KAIMUR

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 27, 2024, 1:57 PM IST

kaimur Sadar Hospital: कैमूर में शराब पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है. सदर अस्पताल में स्वच्छता सुपरवाइजर और इंचार्ज को शराब पार्टी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Liquor Party In Kaimur
कैमूर में शराब पार्टी (ETV Bharat)

कैमूर: शराब बंदी कानून वाले बिहार में सदर अस्पताल में मटन के साथ शराब की पार्टी करते हुए तीन सफाई एजेंसी के कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला कैमूर जिला के भभुआ सदर अस्पताल का है, जहां अस्पताल परिसर में कैदी वार्ड के नीचे कमरे में शौचालय की सफाई कार्य में कार्यरत सुलभ इंटरनेशनल शौचालय के इंचार्ज और उसके दो सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाना भभुआ के डायल 112 नंबर की पुलिस ने गुप्त सूचना पर तत्काल पहुंचकर कमरे की दो तरफ से नाकाबंदी करते हुए तीन शराबियों को रंगे हाथों दबोच लिया.

शराब पीने की हुई पुष्टि: मामले की जानकारी देते हुए भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि तीनों मटन के साथ शराब पी रहे थे और काफी हंगामा कर रहे थे. वहीं इसकी गुप्त सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई. गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके के भभुआ थाना लेकर आई. वहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया जिसमें तीनों की शराब पीने की पुष्टि हुई है. आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

"गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग अस्पताल के अंदर शराब पार्टी कर रहे हैं और हंगामा मचा रहे हैं. इसको लेकर कार्रवाई करते हुए स्वच्छता सुपरवाइजर और इंचार्ज सहित तीन को गिरफ्तार किया है."-मुकेश कुमार, भभुआ थानाध्यक्ष

स्वच्छता सुपरवाइजर और इंचार्ज सहित तीन गिरफ्तार: जहां गिरफ्तार आरोपियों में समस्तीपुर निवासी अजीत ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार जो सदर अस्पताल भभुआ में सफाई व्यवस्था का सुपरवाइजर है, दूसरा सुपरवाइजर वैशाली जिले के जलदहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बीरबल सिंह का 35 वर्षीयीय पुत्र रंजीत कुमार. वहीं सफाई व्यवस्था का इंचार्ज वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा गांव निवासी राम सेवक सिंह का 45 वर्षीय पुत्र टुनटुन सिंह बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-कैमूर में लग्जरी कार से 350 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हो रही थी तस्करी - Liquor Seized In Kaimur

कैमूर: शराब बंदी कानून वाले बिहार में सदर अस्पताल में मटन के साथ शराब की पार्टी करते हुए तीन सफाई एजेंसी के कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला कैमूर जिला के भभुआ सदर अस्पताल का है, जहां अस्पताल परिसर में कैदी वार्ड के नीचे कमरे में शौचालय की सफाई कार्य में कार्यरत सुलभ इंटरनेशनल शौचालय के इंचार्ज और उसके दो सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाना भभुआ के डायल 112 नंबर की पुलिस ने गुप्त सूचना पर तत्काल पहुंचकर कमरे की दो तरफ से नाकाबंदी करते हुए तीन शराबियों को रंगे हाथों दबोच लिया.

शराब पीने की हुई पुष्टि: मामले की जानकारी देते हुए भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि तीनों मटन के साथ शराब पी रहे थे और काफी हंगामा कर रहे थे. वहीं इसकी गुप्त सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई. गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके के भभुआ थाना लेकर आई. वहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया जिसमें तीनों की शराब पीने की पुष्टि हुई है. आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

"गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग अस्पताल के अंदर शराब पार्टी कर रहे हैं और हंगामा मचा रहे हैं. इसको लेकर कार्रवाई करते हुए स्वच्छता सुपरवाइजर और इंचार्ज सहित तीन को गिरफ्तार किया है."-मुकेश कुमार, भभुआ थानाध्यक्ष

स्वच्छता सुपरवाइजर और इंचार्ज सहित तीन गिरफ्तार: जहां गिरफ्तार आरोपियों में समस्तीपुर निवासी अजीत ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार जो सदर अस्पताल भभुआ में सफाई व्यवस्था का सुपरवाइजर है, दूसरा सुपरवाइजर वैशाली जिले के जलदहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बीरबल सिंह का 35 वर्षीयीय पुत्र रंजीत कुमार. वहीं सफाई व्यवस्था का इंचार्ज वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा गांव निवासी राम सेवक सिंह का 45 वर्षीय पुत्र टुनटुन सिंह बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-कैमूर में लग्जरी कार से 350 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हो रही थी तस्करी - Liquor Seized In Kaimur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.