पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं होते तो बिहार में भाजपा शून्य पर आउट हो जाती. इस बयान का नीतीश कुमार के मंत्री जमा खान ने समर्थन करते हुए कहा कि हमलोग तो चाहते थी कि वो प्रधानमंत्री बने, लेकिन नीतीश कुमार ने त्याग किया. नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं हम एनडीए के साथ रहकर सरकार बनाएंगे.
'केंद्र में एनडीए की सरकार नीतीश की देन': जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार के आने से पहले बिहार की क्या हालत थी ये सबको पता है. कोई भी विभाग को नीतीश की नजर सबपर रहती है. जो गड़बड़ करता है वो बचता नहीं है. नीतीश कुमार ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि जो गड़बड़ करेगा और जांच में पाया जाएगा, वो बचेगा नहीं. दूसरी पार्टी में भी सच बोलने वाले लोग होते हैं. संजय पासवान जी ने भी सच बोला है. उन्होंने जो बोला है वो वाकई सच है.
"हिंदुस्तान के अंदर नीतीश कुमार जी पहले नेता हैं जिन्होंने परिवारवाद, क्षेत्रवाद, धर्मवाद और जातिवाद नहीं किया है. उन्होंने बिहार के लोगों को अपना परिवार समझा है. उन्होंने (संजय पासवान) सही बात कही है. जो लोकसभा का परिणाम आया है वो नेता नीतीश कुमार के चेहरे पर आया है."- जमा खान, मंत्री, बिहार सरकार
'नीतीश कुमार ने त्याग किया':जमा खान ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के कारण हमें सम्मान मिला और केंद्र में सरकार बनी है. केंद्र में एनडीए की सरकार नेता नीतीश कुमार की देन है. नीतीश कुमार को बिहार और देश पसंद करता है. नीतीश कुमार सादगी के लिए जाने जाते हैं. उनपर जनता और ऊपर वाले का आशीर्वाद है. पीएम नहीं बनकर नीतीश कुमार ने त्याग किया है.
'गड़बड़ करने वाला बचेगा नहीं'- जमा खान: बिहार में पीएचईडी विभाग ने करोड़ों रुपए की टेंडर रद्द कर दिया है, इसको लेकर मंत्री जमा खान ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होता है. कोई भी गड़बड़ करने वाला हो उसे बचाया नहीं जाएगा कितना भी रसूख वाला क्यों ना हो. विभागों में समीक्षा की जा रही है गड़बड़ी की गई है, कारवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि 2025 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उसका नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे.
यह भी पढ़ें