बिहार

bihar

LJP(R) की सरकार से मांग, 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी बिहार में हो टैक्स फ्री

By

Published : Mar 15, 2022, 6:58 PM IST

द कश्मीर फाइल्स मुवी पर कई राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है. अब बिहार में भी इस फिल्म पर लगने वाले टैक्स को फ्री करने की मांग की जा रही है. लोजपा रामविलास के प्रवक्ता चंदन सिंह ने सरकार से मांग की है कि इस फिल्म पर लगने वाले टैक्स को फ्री किया जाय. पढ़ें पूरी खबर.

द कश्मीर फाइल्स मुवी से टैक्स फ्री करने की मांग
द कश्मीर फाइल्स मुवी से टैक्स फ्री करने की मांग

पटना:विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files Movie) आने के बाद से चारों ओर उसकी सराहना हो रही है. ये फिल्म दर्शकों के दिल को तो छू ही रही है, साथ ही राज्य सरकारों द्वारा भी इसे सराहा जा रहा है. यही कारण है कि राज्य सरकारें इस फिल्म को बढ़ावा दे रही है. कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. लोजपा रामविलास ने भी बिहार सरकार से मांग किया है कि द कश्मीर फाइल्स को प्रदेश में टैक्स फ्री कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म बिहार में पूरी तरह से हो टैक्स फ्री: BJP विधायक

कई राज्यों में हो चुका है टैक्स फ्री: इसफिल्म पर अबतक हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रेदश, कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. यूपी सातवां राज्य है, जहां टैक्स फ्री किया गया है. लोजपा रामविलास के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बिहार सरकार और बिहार के कला संस्कृति मंत्री से मांग किया है कि अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी इस फिल्म पर टैक्स फ्री कर देना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सके. उन्होंने कहा कि किताबों में जो बताया गया है और वहां की वास्तविक स्थिति कुछ और थी. फिल्म में सही चीज दर्शाया गया है.

सरकार को फिल्म को प्रोत्साहित करना चाहिए: लोजपा(आर) प्रवक्ता ने कहा कि फिल्म में वास्तविक घटनाक्रम को दिखाया गया है. ऐसी फिल्मों को समाज और सरकार के तरफ से प्रोत्साहित करना चाहिए. फिल्म में सही चीज दिखाया गया है. लोगों में इसे देखने की उत्साह बढ़ रही है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार यह नहीं सोचा कि जो प्रस्ताव आएगा. तब इसपर विचार-विमर्श किया जाएगा. राज्य सरकार को इस मुद्दे पर आगे बढ़ कर खुद से ही टैक्स फ्री करना चाहिए.

कश्मीरी पंडितों की कहानी पर बनी है फिल्म:विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों की कहानी को दर्शाती है. जिन्हें आतंकवादियों की वजह से अपना घर छोड़कर पलायन होने को मजबूर होना पड़ा था. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की इंतहा को सबके सामने लेकर आई है. फिल्म में इतने भावुक दृश्य हैं कि दर्शक इसे देखकर रो पड़ रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय को भी सभी की सरहाना मिल रही है. इस फिल्म में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती के अलावा पल्लवी जोशी, अमान इकबाल, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडेलकर, भाशा सुम्बली, मृणाल कुलकर्णी और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय किया है.

पहले दिन हुआ 3.5 करोड़ का कलेक्शन: शुक्रवार को पहले दिन इस फिल्म का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था. दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया है. पहले दिन फिल्म को देश भर में केवल 600 स्क्रीन मिली थीं लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या बढ़ा कर 2,000 कर दी गई हैं. लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के 'द कश्मीर फाइल्स' ने 27 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details