ETV Bharat / state

छपरा में उत्पाद विभाग का एक्शन, छापेमारी में 2 लाख 80 हज़ार की शराब जब्त - Chapra Liquor Recovered

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 10:43 PM IST

Chapra Liquor Recovered : सारण में पड़ोसी राज्य से की जा रही शराब तस्करी का खुलासा उत्पाद विभाग की टीम ने किया है. लाखों की अंग्रेजी शराब और एक कार को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है. इस मामले में 4 आरोपी भी धरे गए हैं. पढ़ें पूरी खबर-

छपरा में लाखों की शराब बरामद
छपरा में लाखों की शराब बरामद (ETV Bharat)

छपरा : सारण उत्पाद विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. बता दें कि शराबबंदी होने के चलते बिहार ड्राइ स्टेट है ऐसे में यहां शराब की किसी भी तरह की बिक्री अवैध है. सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाज़ार और मशरक के गोपाल बाड़ी तथा मांझी थाना अंर्तगत मांझी उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर सघन छापेमारी हुई आज सघन छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है.

छपरा में लाखों की शराब बरामद : बिहार में शराबबंदी के बाद भी लगातार पड़ोसी राज्यों से सड़क मार्ग, जल मार्ग और रेल मार्ग से शराब की बड़ी खेप मंगाई जाती है और उसको बिहार में खपाया जाता है. सारण उत्पाद विभाग द्वारा आज मांझी थाना क्षेत्र के मांझी चेक पोस्ट पर छापेमारी की जिसमें कार से अंग्रेजी शराब के 432 पीस बरामद किया। वहीं गोपाल बाड़ी मशरख से ब्रांडेड शराब की 215 शीशी जब्त की गई है.

350 लीटर शराब जब्त : गोला बाज़ार सोनपुर से 7 पीस कुल मिलाकर तीनों जगहों पर 349.95लीटर शराब जब्त की गई. बरामद शराब की कीमत 2 लाख 79 हज़ार 960 रुपये है. इस बात की जानकारी सारण जिला उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त केशव कुमार झा ने दी है. उन्होंने बताया कि ''गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह शराब पकड़ी गई है. एक कार और एक मोटर साइकिल को जब्त किया गया है.''

4 तस्कर गिरफ्तार : वहीं इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मांझी चेक पोस्ट से छोटेलाल प्रसाद और शिबू कुमार चालक जोकि पकड़ी दयाल मोतिहारी के रहने वाले हैं, को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-

छपरा : सारण उत्पाद विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. बता दें कि शराबबंदी होने के चलते बिहार ड्राइ स्टेट है ऐसे में यहां शराब की किसी भी तरह की बिक्री अवैध है. सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाज़ार और मशरक के गोपाल बाड़ी तथा मांझी थाना अंर्तगत मांझी उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर सघन छापेमारी हुई आज सघन छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है.

छपरा में लाखों की शराब बरामद : बिहार में शराबबंदी के बाद भी लगातार पड़ोसी राज्यों से सड़क मार्ग, जल मार्ग और रेल मार्ग से शराब की बड़ी खेप मंगाई जाती है और उसको बिहार में खपाया जाता है. सारण उत्पाद विभाग द्वारा आज मांझी थाना क्षेत्र के मांझी चेक पोस्ट पर छापेमारी की जिसमें कार से अंग्रेजी शराब के 432 पीस बरामद किया। वहीं गोपाल बाड़ी मशरख से ब्रांडेड शराब की 215 शीशी जब्त की गई है.

350 लीटर शराब जब्त : गोला बाज़ार सोनपुर से 7 पीस कुल मिलाकर तीनों जगहों पर 349.95लीटर शराब जब्त की गई. बरामद शराब की कीमत 2 लाख 79 हज़ार 960 रुपये है. इस बात की जानकारी सारण जिला उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त केशव कुमार झा ने दी है. उन्होंने बताया कि ''गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह शराब पकड़ी गई है. एक कार और एक मोटर साइकिल को जब्त किया गया है.''

4 तस्कर गिरफ्तार : वहीं इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मांझी चेक पोस्ट से छोटेलाल प्रसाद और शिबू कुमार चालक जोकि पकड़ी दयाल मोतिहारी के रहने वाले हैं, को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.