कटिहार: कभी-कभी लापरवाही जान ले सकती है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब लापरवाही के कारण कटिहार में शिक्षक की मौत हो गयी. चलती ट्रेन में चढ़ने के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिससे देखकर रूह कांप जाएगी.
कुमेदपुर स्टेशन की घटना: दरअसल, शिक्षक विपरित दिशा से चलती ट्रेन में चढ़ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. शिक्षक की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर टापू मध्य विद्यालय में पोस्टेड मो. तबरेज अंजुम उर्फ सन्नी के रूप में हुई है. किसी काम के सिलसिले में कुमेदपुर गए हुए थे. कि इसी दौरान वापसी के क्रम में वे रेलवे स्टेशन ट्रेन में चढ़ने के लिए पहुंचे थे.
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा: मौत से पहले 17 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक के प्लेटफार्म पहुंचने से पहले ही ट्रेन खुल चुकी थी. शिक्षक मो. तबरेज अंजुम ने आनन-फानन में यह फैसला लिया कि प्लेटफार्म साइड से पहुंचने पर काफी देर हो चुकी होगी. लिहाजा झटपट विपरीत साइड से किसी तरह ट्रेन पकड़ लिया जाए. लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि इस तरह की घटना हो जाएगी.
चौबीस सेकेंड में शिक्षक की मौत: इसी आपाधापी में वह विपरीत साइड में पहुंच गए. प्लेटफार्म से खुल रही ट्रेन को पकड़ने के लिए ट्रेन के साथ दौड़ने लगे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर गिर गए और उनकी मौत हो गयी. ट्रेन में चढ़ने के दौरान मौत की घटना सामने आने के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"रेल जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान घटना हुई है. मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों को इसकी जानकरी दी गयी है." -हरिशंकर कुमार, रेल एसपी, कटिहार
यह भी पढ़ें: