प्रिय साथियों,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2024
बिहार में खून से सने अखबारों की इन ताजा कतरनों को एक बार कृपया अवश्य देख लीजिए, क्या पता आपका कोई परिचित, सगा-संबंधी अथवा परिजन सत्ता संपोषित अपराधियों के हाथों किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हुआ?
बिहार में हालात बहुत बुरे है, अपराधियों ने बिहार में तांडव मचा रखा… pic.twitter.com/hhY13ANBA4
पटनाः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को भी तेजस्वी ने सोशल मीडिया के जरिये केंद्र और बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला और लिखा कि बिहार के हालात बहुत बुरे हैं.
'अपराधियों ने तांडव मचा रखा है': तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "प्रिय साथियो,
बिहार में खून से सने अखबारों की इन ताजा कतरनों को एक बार कृपया अवश्य देख लीजिए, क्या पता आपका कोई परिचित, सगा-संबंधी अथवा परिजन सत्ता संपोषित अपराधियों के हाथों किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हुआ?"
"बिहार में हालात बहुत बुरे हैं, अपराधियों ने बिहार में तांडव मचा रखा है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदहाल विधि व्यवस्था एवं अपराधियों के हाथों प्रतिदिन मारे जा रहे सैकड़ों नागरिकों की हत्याओं पर ना तो कोई व्यक्तव्य दिया है और ना ही शोक संवेदना प्रकट किया है" सोशल मीडिया X पर तेजस्वी यादव का पोस्ट
जंगलराज का जवाब देने की कोशिश: दरअसल NDA के नेता लालू-राबड़ी के 15 सालों के शासनकाल को जंगलराज बताकर अक्सर आरजेडी और लालू परिवार को घेरने की कोशिश करते रहे हैं. हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी NDA नेताओं ने बड़े ही जोर-शोर से जंगलराज की याद दिलाई थी. ऐसे में तेजस्वी यादव NDA को अपराध के मुद्दे पर लगातार घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. यही कारण है कि अपने भाषणों में या फिर सोशल मीडिया के जरिये तेजस्वी लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर हैं.