बिहार

bihar

गोपालगंज: अनियंत्रित कार ने दो पुलिसकर्मियों को रौंदा, एक की मौत

By

Published : Mar 2, 2021, 6:37 PM IST

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली डाक बंगला चौक के समीप गश्ती पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को अनियंत्रित कार ने रौंद डाला. इस हादसे में बीएचजी के जवान और नगर थाने के एकडेरवां गांव के वीरेंद्र मिश्र की मौत हो गई.

accident in gopalganj
accident in gopalganj

गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पास हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. दिघवा दुबौली डाक बंगला चौक के समीप गश्ती पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को अनियंत्रित कार ने रौंद डाला.

यह भी पढ़ें-बिहार में अब तक महज 62% फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा कोरोना वैक्सीन

एक पुलिसकर्मी की मौत
इस हादसे में बीएचजी के जवान औ नगर थाने के एकडेरवां गांव के वीरेंद्र मिश्र की मौत हो गई. जबकि बरौली थाने के सरफरा-बतरदे गांव के जवान मोहन साह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

घायल का इलाज जारी
ड्यूटी पर तैनात अन्य जवानों की मदद से घायल जवानों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. लेकिन गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचते हीं वीरेंद्र मिश्र की मौत हो गई. घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई के बयान पर कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details