पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा और जदयू की मजबूरी पर चुटकी ली है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार भाजपा की ऐसी मजबूरी हैं कि जैसे ही नीतीश को बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटाया ठीक वैसे ही उधर बीजेपी वालों के लिए दिल्ली बचाना मुश्किल हो जाएगा.
चाह कर भी बीजेपी नीतीश को नहीं हटा सकती : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भाजपा की मजबूरियों पर बात करते हुए कहा कि देश में लोकसभा का रिजल्ट ऐसा आया है कि BJP वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार को नहीं हटा सकते हैं. आलम देखिए तो बिहार की जनता नीतीश कुमार को हटाने के लिए कमर कस ली है. बीजेपी को दिल्ली बचाना है तो नीतीश जी को कुर्सी पर बैठाए रखना होगा. इसके अलावा अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना है तो बिहार बीजेपी से छूट जाएगी.
'9वीं फेल नेता राज करेगा और वो सबको नौकरी देगा' : जन सुराज प्रशांत किशोर ने नीट पेपर लीक पर अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि बीते 2 दिन पहले मुझे 1 लड़के ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. जो बच्चे दिन रात अपना हाड़ मांस गला कर पढ़ाई कर रहे हैं, उनका पेपर लीक हो गया. उसकी चिंता किसी नेता को नहीं है. पढ़े-लिखे लड़के मुंबई में, दिल्ली में जाकर मजदूरी कर रहे हैं. देखने वाली बात ये है कि 9वीं फेल नेता का लड़का तेजस्वी यादव बिहार में राज कर रहा है. बिहार के सभी लोगों को वो ज्ञान दे रहे हैं कि हमें गद्दी में बैठा दो तो हम सबको नौकरी दे देंगे.
''मैं बिहार के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि आपको नौकरी चाहिए या अधिकार? नौकरी चाहिए या राज? बिहार के लोगों को नौकरी नहीं चाहिए, अब हमें राज चाहिए. अब हमें राज चाहिए नौकरी तो अपने आप हमें मिलेगी. बिहार में राज तेजस्वी यादव जैसे लोग करेंगे और नौकरी के लिए भीख हम इनसे मांगेंगे? अब ऐसा बिहार में नहीं होगा.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज
पढ़ें-
- 'हमें कोई धकिया नहीं सकता, विधानसभा चुनाव होने दीजिए, BJP-JDU और RJD की नाक में दम कर देंगे' - Prashant Kishor
- 'मेरे लिए मुख्यमंत्री पद छोटा, बिहार को विकसित राज्यों के श्रेणी में लाना मेरा लक्ष्य' - Prashant Kishor
- '...केंद्र में अपनी सरकार बचा नहीं सकेगी BJP', प्रशांत किशोर का दावा, भगवा पार्टी को दी ये सलाह - Prashant Kishore