आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 14 टेबल पर होगी मतगणना, बेंगू में अधिकतम 23 राउंड
Published : Jun 1, 2024, 10:52 AM IST
चित्तौड़गढ़. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे. शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आठों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कमरों में मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की विधानसभा मावली में 19, वल्लभनगर में 21, कपासन में 22, बेगू में 23, चित्तौड़गढ़ में 20, निंबाहेड़ा में 22, बड़ी सादड़ी में 22 तथा प्रतापगढ़ में 20 राउंड में मतगणना होगी. सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 112 टेबलों पर कुल 14 लाख 88 हजार 898 मतों की गिनती के लिए 500 से अधिक कार्मिक लगाए गए हैं.