ETV Bharat / state

छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन में खंगाला चप्पा-चप्पा

जयपुर के छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया. सर्च के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Hoax Bomb Threat in Jaipur
बम की सूचना से मचा हड़कंप (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जयपुर: राजधानी में बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर बम होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी, आसपास के थानों का जाप्ता, बम स्क्वायड टीम, डॉग स्क्वायड समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्च के दौरान कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. बम की सूचना झूठी पाई गई.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक जयपुर में पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर बम होने की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड समेत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई, लेकिन कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके भय फैलाने के लिए बम की झूठी सूचना दी थी. पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से सूचना देने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है. नंबर से फोन आया था, उसका आईपी एड्रेस पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: जयपुर के अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट, अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन - Jaipur Bomb Threat

पिछले दिनों जयपुर में स्कूल, होटल, कॉलेज, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं. अप्रैल में होटल्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. जयपुर एयरपोर्ट को 6 बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. पहले जून, 12 मई और 29 अप्रैल को भी एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी मिली थी. उससे पहले 26 अप्रैल, 2024 को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. उससे पहले 16 फरवरी, 2024 को और 27 दिसंबर, 2023 को धमकी भरा मेल मिला था.

जयपुर: राजधानी में बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर बम होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी, आसपास के थानों का जाप्ता, बम स्क्वायड टीम, डॉग स्क्वायड समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्च के दौरान कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. बम की सूचना झूठी पाई गई.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक जयपुर में पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर बम होने की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड समेत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई, लेकिन कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके भय फैलाने के लिए बम की झूठी सूचना दी थी. पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से सूचना देने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है. नंबर से फोन आया था, उसका आईपी एड्रेस पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: जयपुर के अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट, अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन - Jaipur Bomb Threat

पिछले दिनों जयपुर में स्कूल, होटल, कॉलेज, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं. अप्रैल में होटल्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. जयपुर एयरपोर्ट को 6 बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. पहले जून, 12 मई और 29 अप्रैल को भी एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी मिली थी. उससे पहले 26 अप्रैल, 2024 को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. उससे पहले 16 फरवरी, 2024 को और 27 दिसंबर, 2023 को धमकी भरा मेल मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.