ETV Bharat / state

बीआर चोपड़ा से मेहनताना मांगा, तो अमोल पालेकर को मिली करियर खत्म करने की धमकी, ऐसे मिले पैसे और सम्मान - AMOL PALEKAR IN JLF

निर्देशक-एक्टर अमोल पालेकर ने बीआर चोपड़ा से काम का पेमेंट नहीं मिलने और इसे कोर्ट तक ले जाने का किस्सा जेएलएफ में शेयर किया.

Director-Actor Amol Palekar
निर्देशक-एक्टर अमोल पालेकर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2025, 3:38 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 3:46 PM IST

जयपुर: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में फिल्म निर्देशक और एक्टर अमोल पालेकर ने कई किस्से शेयर किए. उन्होंने बाबा साहब ठाकरे से बातचीत और बीआर चोपड़ा के साथ हुए एक विवाद का भी जिक्र किया. चोपड़ा से मेहनताना नहीं मिलने के बाद पालेकर ने कोर्ट की शरण ली थी. बाद में उन्हें उनका भुगतान ब्याज सहित मिला.

जब अमोल पालेकर को नहीं मिला भुगतान, तो उठाया ये कदम (ETV Bharat Jaipur)

रविवार को अमोल पालेकर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं एक्टर बनना नहीं चाहता था, मैं पेंटर बनना चाहता था. जीवन में कई बार ऐसी सिचुएशन आई, जब फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोगों से लेकर कई पॉलिटिकल लोगों ने परेशान करने की कोशिश की. लेकिन मैं उनके आगे कभी झुका नहीं, बल्कि उन्हें ही हार माननी पड़ी. कई बार पॉलीटिकल प्रेशर आता था, तब मेरा एक ही जवाब होता था, मैं लोकशाही के लिए काम करता हूं, ठोकशाही के लिए नहीं.

अमोल पालेकर नहीं झुके किसी दबाव के आगे (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: JLF में अभिजीत बनर्जी, अरुणा रॉय और वृंदा ग्रोवर ने की लैंगिक उत्पीड़न पर चर्चा - JLF 2025

अमोल पालेकर ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि बीआर चोपड़ा की फिल्म कंपनी ने उन्हें 40000 रुपए देने थे. लेकिन फिल्म की रिलीज होने तक उनको पैसे नहीं दिए गए. उन्होंने इस बारे में बात की और लिखित में पेमेंट का आश्वासन मांगा. यह बात कंपनी को चैलेंज जैसी लगी. उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ पैसे नहीं, बल्कि इज्जत चाहिए थी, जो मुझसे छीनी जा रही थी. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में यह नॉर्म था कि अगर पेमेंट नहीं हो रहा है, तो एक लेटर दिया जाता था. मैंने चोपड़ा साहब से कहा कि मैंने शूटिंग रोकी नहीं, काम भी पूरा कर दिया. बस एक लीगल प्रक्रिया पूरी करना चाहता था. इस पर चोपड़ा साहब ने कहा कि तुम्हें इंडस्ट्री से बाहर फेंक दूंगा.

पढ़ें: शशि थरूर ने कहा- जो जय श्री राम बोले वही हिंदू, जो नहीं बोले उसे पीट दो, यह हिंदू धर्म नहीं - JLF 2025

अमोल पालेकर ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि बीआर चोपड़ा साहब इंडस्ट्री आपके बंगले का पिछवाड़ा नहीं है. मैं अपनी शर्तों पर यहां हूं, किसी फिल्मी खानदान से नहीं आता हूं, फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. देखते हैं कि कौन, किसे निकालता है. उन्होंने मामला कोर्ट में ले जाने का निर्णय लिया. कई सालों बाद उन्हें 40000 रुपए ब्याज सहित मिले. अमोल पालेकर ने बताया कि यह उनके लिए पैसों की लड़ाई नहीं थी, बल्कि मान-सम्मान की बात थी. इसलिए उन्होंने पूरी राशि को दान कर दिया था.

जयपुर: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में फिल्म निर्देशक और एक्टर अमोल पालेकर ने कई किस्से शेयर किए. उन्होंने बाबा साहब ठाकरे से बातचीत और बीआर चोपड़ा के साथ हुए एक विवाद का भी जिक्र किया. चोपड़ा से मेहनताना नहीं मिलने के बाद पालेकर ने कोर्ट की शरण ली थी. बाद में उन्हें उनका भुगतान ब्याज सहित मिला.

जब अमोल पालेकर को नहीं मिला भुगतान, तो उठाया ये कदम (ETV Bharat Jaipur)

रविवार को अमोल पालेकर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं एक्टर बनना नहीं चाहता था, मैं पेंटर बनना चाहता था. जीवन में कई बार ऐसी सिचुएशन आई, जब फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोगों से लेकर कई पॉलिटिकल लोगों ने परेशान करने की कोशिश की. लेकिन मैं उनके आगे कभी झुका नहीं, बल्कि उन्हें ही हार माननी पड़ी. कई बार पॉलीटिकल प्रेशर आता था, तब मेरा एक ही जवाब होता था, मैं लोकशाही के लिए काम करता हूं, ठोकशाही के लिए नहीं.

अमोल पालेकर नहीं झुके किसी दबाव के आगे (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: JLF में अभिजीत बनर्जी, अरुणा रॉय और वृंदा ग्रोवर ने की लैंगिक उत्पीड़न पर चर्चा - JLF 2025

अमोल पालेकर ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि बीआर चोपड़ा की फिल्म कंपनी ने उन्हें 40000 रुपए देने थे. लेकिन फिल्म की रिलीज होने तक उनको पैसे नहीं दिए गए. उन्होंने इस बारे में बात की और लिखित में पेमेंट का आश्वासन मांगा. यह बात कंपनी को चैलेंज जैसी लगी. उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ पैसे नहीं, बल्कि इज्जत चाहिए थी, जो मुझसे छीनी जा रही थी. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में यह नॉर्म था कि अगर पेमेंट नहीं हो रहा है, तो एक लेटर दिया जाता था. मैंने चोपड़ा साहब से कहा कि मैंने शूटिंग रोकी नहीं, काम भी पूरा कर दिया. बस एक लीगल प्रक्रिया पूरी करना चाहता था. इस पर चोपड़ा साहब ने कहा कि तुम्हें इंडस्ट्री से बाहर फेंक दूंगा.

पढ़ें: शशि थरूर ने कहा- जो जय श्री राम बोले वही हिंदू, जो नहीं बोले उसे पीट दो, यह हिंदू धर्म नहीं - JLF 2025

अमोल पालेकर ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि बीआर चोपड़ा साहब इंडस्ट्री आपके बंगले का पिछवाड़ा नहीं है. मैं अपनी शर्तों पर यहां हूं, किसी फिल्मी खानदान से नहीं आता हूं, फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. देखते हैं कि कौन, किसे निकालता है. उन्होंने मामला कोर्ट में ले जाने का निर्णय लिया. कई सालों बाद उन्हें 40000 रुपए ब्याज सहित मिले. अमोल पालेकर ने बताया कि यह उनके लिए पैसों की लड़ाई नहीं थी, बल्कि मान-सम्मान की बात थी. इसलिए उन्होंने पूरी राशि को दान कर दिया था.

Last Updated : Feb 2, 2025, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.