ETV Bharat / state

तिरुपति मंदिर में शुद्ध प्रसाद के लिए 'पथमेड़ा' ने भेजा पत्र, गौशाला सेवा में सहयोग करने को तैयार - TIRUMALA TEMPLE

तिरुमला मंदिर में शुद्ध लड्डू प्रसाद के लिए श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ने भेजा प्रस्ताव. गौशाला प्रारंभ हो तो सेवा में सहयोग करने को तैयार.

Tirumala Temple
तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 5:20 PM IST

सिरोही: श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा (सिरोही) की ओर से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन और ईओ को एक प्रस्ताव भेजा गया है. गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के सीईओ आलोक सिंहल ने बताया कि आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ख्याति देश और दुनिया भर के श्रद्धालुओं में है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान गोविंदा के दर्शन के लिए मंदिर में पधारते हैं. मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में लड्डू वितरित किए जाते हैं.

देश के लाखों श्रद्धालुओं को पता है कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में शुद्ध एवं पवित्र प्रसाद प्रदान किया जाता है. चूकि वहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में वहां प्रसाद भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना आवश्यक है. श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की ओर से सुझाव दिया गया है कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के पास भूमि, राशि और समर्पित सेवकों की कोई कमी नहीं है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम प्रबंधन की ओर से गौशाला स्थापना का निर्णय लिया जाए तो गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गोशाला संचालन सेवा में सहयोग को तैयार है.

पढ़ें : तिरुपति लड्‌डू विवाद, स्वास्थ्य मंत्रालय का 'घी' सप्लायर को कारण बताओ नोटिस - Tirupati Laddu row

गोशाला की स्थापना करने से वहां डेढ़ लाख से अधिक दुधारू गोवंश की सेवा की जा सकती है. इतनी संख्या में गोवंश की सेवा करने से प्रतिदिन 15 लाख लीटर दूध क्षमता का डेयरी प्लांट लगाया जा सकता है. इस डेयरी प्लांट से 15 हजार किलो घी प्रतिदिन उत्पादित किया जा सकता है, जिससे देवस्थानम प्रबंधन की ओर से रोजाना लाखों भक्तों को शुद्ध घी से बना प्रसाद वितरित किया जा सकता है. सिंहल ने कहा कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम इस पुण्य कार्य की दिशा में कदम उठाए तो श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा सेवा में सहयोग प्रदान करने को तैयार है.

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा : लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के पास के गोवंश की सेवा का लंबा अनुभव है. इसकी स्थापना गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य एवं संकल्पानुसार वर्ष 1993 में मात्र 8 गोवंश से की गई थी. वर्तमान में राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में 64 गोशालाओं का संचालन किया जा रहा है. इन 64 गोशालाओं में 1,55,000 से अधिक निराश्रित दुर्घटनाग्रस्त, विकलांग, वृद्ध, अशक्त और नर गोवंश की सेवा पूज्य भाव से संपादित हो रही है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए इस प्रस्ताव की प्रतिलिपि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन बीआर नायडू, ईओ जे. श्यामल राव और युग तुलसी फाउंडेशन के चेयरमैन के. शिव कुमार को भी भेजी गई है.

सिरोही: श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा (सिरोही) की ओर से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन और ईओ को एक प्रस्ताव भेजा गया है. गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के सीईओ आलोक सिंहल ने बताया कि आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ख्याति देश और दुनिया भर के श्रद्धालुओं में है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान गोविंदा के दर्शन के लिए मंदिर में पधारते हैं. मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में लड्डू वितरित किए जाते हैं.

देश के लाखों श्रद्धालुओं को पता है कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में शुद्ध एवं पवित्र प्रसाद प्रदान किया जाता है. चूकि वहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में वहां प्रसाद भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना आवश्यक है. श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की ओर से सुझाव दिया गया है कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के पास भूमि, राशि और समर्पित सेवकों की कोई कमी नहीं है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम प्रबंधन की ओर से गौशाला स्थापना का निर्णय लिया जाए तो गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गोशाला संचालन सेवा में सहयोग को तैयार है.

पढ़ें : तिरुपति लड्‌डू विवाद, स्वास्थ्य मंत्रालय का 'घी' सप्लायर को कारण बताओ नोटिस - Tirupati Laddu row

गोशाला की स्थापना करने से वहां डेढ़ लाख से अधिक दुधारू गोवंश की सेवा की जा सकती है. इतनी संख्या में गोवंश की सेवा करने से प्रतिदिन 15 लाख लीटर दूध क्षमता का डेयरी प्लांट लगाया जा सकता है. इस डेयरी प्लांट से 15 हजार किलो घी प्रतिदिन उत्पादित किया जा सकता है, जिससे देवस्थानम प्रबंधन की ओर से रोजाना लाखों भक्तों को शुद्ध घी से बना प्रसाद वितरित किया जा सकता है. सिंहल ने कहा कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम इस पुण्य कार्य की दिशा में कदम उठाए तो श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा सेवा में सहयोग प्रदान करने को तैयार है.

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा : लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के पास के गोवंश की सेवा का लंबा अनुभव है. इसकी स्थापना गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य एवं संकल्पानुसार वर्ष 1993 में मात्र 8 गोवंश से की गई थी. वर्तमान में राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में 64 गोशालाओं का संचालन किया जा रहा है. इन 64 गोशालाओं में 1,55,000 से अधिक निराश्रित दुर्घटनाग्रस्त, विकलांग, वृद्ध, अशक्त और नर गोवंश की सेवा पूज्य भाव से संपादित हो रही है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए इस प्रस्ताव की प्रतिलिपि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन बीआर नायडू, ईओ जे. श्यामल राव और युग तुलसी फाउंडेशन के चेयरमैन के. शिव कुमार को भी भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.