ETV Bharat / state

अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मियों का कार्य बहिष्कार, नगर परिषद कार्यालय का किया घेराव - DHOLPUR MUNICIPAL COUNCIL

धौलपुर नगर परिषद में अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर हड़ताल की घोषणा की है.

Dholpur Municipal Council
सफाई कर्मियों का कार्य बहिष्कार (Photo Etv Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 5:24 PM IST

धौलपुर: अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए. कार्यालय का घेराव करके नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया. सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह थनवार ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की ओर से सफाई कर्मियों को अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. वर्ष 2024 की भर्ती प्रक्रिया में सफाई कर्मियों को आवेदन करना है, लेकिन अधिकारी अनुभव प्रमाण पत्र देने में आना-कानी कर रहे हैं. गुरुवार को भी जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अनुभव प्रमाण पत्र देने के लिए अवगत कराया था. इसके माध्यम से कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई थी.

सफाई कर्मियों का कार्य बहिष्कार (Etv Bharat Dholpur)

पढें: अजमेर में सफाई कर्मियों का अनूठा प्रदर्शन, पीपीई किट पहनकर निकाली रैली, चार दिन से हैं हड़ताल पर

सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को लामबंद होकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. सफाई कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सफाई कर्मचारियों को अनुभव प्रमाण पत्र दिलाता है, तब ही सफाई काम की शुरुआत की जाएगी. अन्यथा शहर की सफाई नहीं करेंगे और होने भी नहीं देंगे.

सफाई नहीं हुई तो हालात होंगे बदतर: शुक्रवार से नगर परिषद के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में जा सकती है. सरकारी अस्पताल से लेकर शहर के प्रमुख बाजार गली मोहल्ले एवं धार्मिक स्थलों पर गंदगी के ढेर लग सकते हैं. पूर्व में भी नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कार्य का आविष्कार किया जा चुका है. वहीं, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया राजस्थान सरकार के निर्देशों में कराई जाएगी. पात्र अभ्यर्थियों को पारदर्शिता के साथ अनुभव प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं.

धौलपुर: अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए. कार्यालय का घेराव करके नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया. सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह थनवार ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की ओर से सफाई कर्मियों को अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. वर्ष 2024 की भर्ती प्रक्रिया में सफाई कर्मियों को आवेदन करना है, लेकिन अधिकारी अनुभव प्रमाण पत्र देने में आना-कानी कर रहे हैं. गुरुवार को भी जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अनुभव प्रमाण पत्र देने के लिए अवगत कराया था. इसके माध्यम से कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई थी.

सफाई कर्मियों का कार्य बहिष्कार (Etv Bharat Dholpur)

पढें: अजमेर में सफाई कर्मियों का अनूठा प्रदर्शन, पीपीई किट पहनकर निकाली रैली, चार दिन से हैं हड़ताल पर

सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को लामबंद होकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. सफाई कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सफाई कर्मचारियों को अनुभव प्रमाण पत्र दिलाता है, तब ही सफाई काम की शुरुआत की जाएगी. अन्यथा शहर की सफाई नहीं करेंगे और होने भी नहीं देंगे.

सफाई नहीं हुई तो हालात होंगे बदतर: शुक्रवार से नगर परिषद के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में जा सकती है. सरकारी अस्पताल से लेकर शहर के प्रमुख बाजार गली मोहल्ले एवं धार्मिक स्थलों पर गंदगी के ढेर लग सकते हैं. पूर्व में भी नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कार्य का आविष्कार किया जा चुका है. वहीं, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया राजस्थान सरकार के निर्देशों में कराई जाएगी. पात्र अभ्यर्थियों को पारदर्शिता के साथ अनुभव प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.