जयपुर ग्रामीण जिला रसद अधिकारी ने राशन की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, कम ई-केवाईसी करने वाले दुकानदारों को दिए नोटिस
Published : Jun 28, 2024, 8:33 AM IST
जयपुर.जयपुर ग्रामीण जिला रसद अधिकारी अनुराधा गोगिया ने गुरुवार को बस्सी उपखण्ड की उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोगिया ने उचित मूल्य दुकानदार को सभी पात्र परिवारों की ई-केवाईसी करने और मई-जून महीने का गेहूं वंचित परिवारों को देने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कम ई-केवाईसी करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए. गोगिया ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र 6 लाख परिवारों को 30 जून तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. एक हजार से अधिक राशन की दुकानों को इन सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करनी है.