राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा - राम की पूजा ही नहीं बल्कि उनके जैसा भी बने
Published : Oct 7, 2024, 7:38 PM IST
रोहतक: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार देर शाम रोहतक के आईटीआई मैदान में आयोजित रामलीला महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दशहरा हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है. दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह पर्व नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है. इंसान की बुराई की राह पर हार हमेशा निश्चित होती है, इंसान को हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए और नेक कार्य करना चाहिए. भगवान श्रीराम एक महापुरुष हैं, इसलिए सिर्फ उनकी पूजा ही नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनके जैसा भी बनाना चाहिए.