national

ETV Bharat / snippets

लाडनूं में भांजा बनकर ठगों ने प्रोफेसर से ऐंठे 2.40 लाख रुपए

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

भांजा बनकर प्रोफेसर से ठगे 2.40 लाख रुपए
भांजा बनकर प्रोफेसर से ठगे 2.40 लाख रुपए (ETV Bharat Kuchaman)

कुचामनसिटी :लाडनूं क्षेत्र के जनविश्वभारती विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर के निदेशक प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी को साइबर ठग ने उनका भांजा बनकर 2.40 लाख रुपए ठग लिए. प्रोफेसर ने यह रकम मुंबई में बैंक मैनेजर पुत्र से कहकर ठग के खाते में भिजवाई. ठग ने तुरंत रकम निकालकर खाता फ्रीज कर दिया. प्रोफेसर ने भांजे को फोन किया तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ. लाडनूं थाना के हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार गत 18 सितम्बर की ये घटना है. प्रो. त्रिपाठी की रिपोर्ट पर स्थानीय पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details