national

ETV Bharat / snippets

चंडीगढ़ में एफएंड सीसी की बैठक, डाडुमाजरा में गीले कचरे से खाद बनाने वाले प्लांट में गंध नियंत्रण के लिए धुंध प्रणाली को मंजूरी

F and CC meeting at Chandigarh
F and CC meeting at Chandigarh (ईटीवी भारत चंडीगढ़ रिपोर्टर)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 8, 2024, 1:17 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ नगर निगम मेयर कुलदीप कुमार ने शुक्रवार को वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक बुलाई. यहां महापौर कुलदीप कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 300 टीपीडी खाद बनाने वाले प्लांट में गंध नियंत्रण के लिए उच्च दबाव वाली धुंध प्रणाली की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए मंजूरी दे दी है. इसे लागू करने की कुल लागत 32.38 लाख रुपये तक रहेगी. जिससे क्षेत्र में सुगंध फैलाने पर नियंत्रण किया जाएगा. वहीं, चंडीगढ़ के सारंगपुर गांव में फिरनी रोड बर्म पर पेवर ब्लॉक उपलब्ध कराने और लगाने की अनुमानित में 39.44 लाख रुपये की लागत लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details