national

ETV Bharat / snippets

इटावा में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, जिला अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में देरी का आरोप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 7:48 PM IST

जिला अस्पतालों में देरी से पहुंच रहे डॉक्टर
जिला अस्पतालों में देरी से पहुंच रहे डॉक्टर (Photo Credit; ETV Bharat)

इटावा: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा है. दरअसल, बुधवार को एक बेहोशी की हालत में एक बच्चे को उसकी मां अस्पताल लेकर पहुंची. जहां, डॉक्टर 15 मिनट के बाद अस्पताल पहुंचे, फिर बच्चे को सैफई रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में वेंटिलेटर तो आए हैं, लेकिन अभी तक उनको चालू नहीं किया गया है. जिला अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि मशीनों के ऑपरेटर और टेक्नीशियन नहीं है. इसलिए मशीन चालू नहीं की जा सकती हैं. पूरे मामले पर सीएमएस एमएम आर्य ने जांच की बात कही है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details