हरियाणा में डरा रहा डेंगू! 4329 हुई मरीजों की संख्या, एक की मौत, जानें हिसार जिले का हाल
Published : Nov 12, 2024, 1:34 PM IST
हिसार: हरियाणा में डेंगू लगातार पांव पसार रहा है. अब तक हरियाणा में डेंगू के 4329 मामले सामने आ चुके हैं. हिसार, पंचकूला, करनाल, पानीपत और कुरुक्षेत्र में मरीजों की संख्या ज्यादा है. हिसार में डेंगू के 451 केस सामने आए हैं. जिसमें से एक शख्स की मौत हो चुकी है. हिसार के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुभाष ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए विभाग की टीमें लगातार दौरा कर रही हैं रोजाना चालीस से पचास सैंपल भरे जा रहे हैं. डेंगू पीड़ितों के लिए अलग वार्ड बनाए हैं. निगम द्वारा सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है.