ETV Bharat / state

गुरुग्राम के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, 12 घंटे तक रहेगा जल संकट

गुरुग्राम में पाइप लाइन की मरम्मत का काम हो रहा है. इस कारण कई इलाकों में घंटों पानी की सप्लाई बंद रहेगी.

Gurugram Water shortage
पानी की किल्लत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

गुरुग्राम: गुरुग्राम में आज पानी की भारी किल्लत होगी. ऐसे में लोगों को पहले से ही निगम की ओर से पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक जिले के कादीपुर चौक पर मरम्मत का काम चल रहा है. इस कारण तकरीबन 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इससे 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे.

12 घंटे तक नहीं मिलेगा पानी: जीएमडीए के अधिकारियों की मानें तो कादीपुर चौक पर 1300 एमएम की मास्टर पाइप लाइन मरम्मत करने का काम 22 नवंबर सुबह 10 बजे से होगा. ये काम 12 घंटे में पूरा होगा. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक कॉलोनियों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इसलिए पहले ही इन कॉलोनियों के लोगों को पानी स्टोर करने को कह दिया गया है. ताकि उनको परेशानी न हो.

गुरुग्राम में पानी की किल्लत (ETV Bharat)

डीएलएफ फेज I से IV, साइबर सिटी और उद्योग विहार फेज-1 से 5, साउथ सिटी-I, सुशांत लोक-II और एमजी रोड, सूर्या विहार (डूंडाहेड़ा) में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी. -आरके मुंजाल, एसडीई, जीएमडीए

इन इलाकों में होगी पानी की कमी: ऐसे में इस वाटर शट डाउन के कारण कई जगहों पर पानी की कमी होगी. इनमें बसई, कादीपुर, सरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा और सुखराली शामिल है. इसके अलावा गौशाला बूस्टर, सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, सेक्टर 14, 16, 17, 18, सेक्टर 15- पार्ट I, सेक्टर 15- पार्ट II, सेक्टर 27 से 32, सेक्टर- 38, से 41, 43, 45 और 46 का कुछ हिस्सा शामिल है. यहां के लोगों को पहले ही पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गजब का "फायर स्टेशन", जेब से पानी खरीदकर बुझानी पड़ रही आग

ये भी पढ़ें:आर्सेनिक युक्त पानी पीने से बढ़ रहा हार्ट डिजीज का खतरा, बिहार, यूपी और असम समेत कई राज्यों में हाई रिस्क: स्टडी

गुरुग्राम: गुरुग्राम में आज पानी की भारी किल्लत होगी. ऐसे में लोगों को पहले से ही निगम की ओर से पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक जिले के कादीपुर चौक पर मरम्मत का काम चल रहा है. इस कारण तकरीबन 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इससे 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे.

12 घंटे तक नहीं मिलेगा पानी: जीएमडीए के अधिकारियों की मानें तो कादीपुर चौक पर 1300 एमएम की मास्टर पाइप लाइन मरम्मत करने का काम 22 नवंबर सुबह 10 बजे से होगा. ये काम 12 घंटे में पूरा होगा. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक कॉलोनियों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इसलिए पहले ही इन कॉलोनियों के लोगों को पानी स्टोर करने को कह दिया गया है. ताकि उनको परेशानी न हो.

गुरुग्राम में पानी की किल्लत (ETV Bharat)

डीएलएफ फेज I से IV, साइबर सिटी और उद्योग विहार फेज-1 से 5, साउथ सिटी-I, सुशांत लोक-II और एमजी रोड, सूर्या विहार (डूंडाहेड़ा) में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी. -आरके मुंजाल, एसडीई, जीएमडीए

इन इलाकों में होगी पानी की कमी: ऐसे में इस वाटर शट डाउन के कारण कई जगहों पर पानी की कमी होगी. इनमें बसई, कादीपुर, सरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा और सुखराली शामिल है. इसके अलावा गौशाला बूस्टर, सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, सेक्टर 14, 16, 17, 18, सेक्टर 15- पार्ट I, सेक्टर 15- पार्ट II, सेक्टर 27 से 32, सेक्टर- 38, से 41, 43, 45 और 46 का कुछ हिस्सा शामिल है. यहां के लोगों को पहले ही पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गजब का "फायर स्टेशन", जेब से पानी खरीदकर बुझानी पड़ रही आग

ये भी पढ़ें:आर्सेनिक युक्त पानी पीने से बढ़ रहा हार्ट डिजीज का खतरा, बिहार, यूपी और असम समेत कई राज्यों में हाई रिस्क: स्टडी

Last Updated : 6 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.