ETV Bharat / sports

Watch : नाथन लियोन ने पूछा IPL नीलामी में आप कहां जा रहे हैं ? ऋषभ पंत ने दिया जवाब - RISHABH PANT VIRAL VIDEO

ऋषभ पंत ने IPL Auction 2025 को लेकर नाथन लियोन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया है. देंखें वीडियो

Rishabh Pant and Nathan Lyon
ऋषभ पंत और नाथन लियोन (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 22, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 1:00 PM IST

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है. सभी क्रिकेट फैंस की नजर इस बहु-प्रतिक्षित सीरीज पर टिकी हुई है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ऊपर इस सीरीज जीतने का बहुत दबाव है. हालांकि, पर्थ के मैदान पर आज दिखा कि खिलाड़ियों की नजर 24 और 25 नवंबर को होने आगामी आईपीएल मेगा निलामी पर भी है.

लियोन ने पंत से आईपीएल निलामी को लेकर किया सवाल
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच वैसे तो मैदान पर शानदार प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है. दोनों खिलाड़ी मैदान पर सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक खेलते हैं.

लेकिन, इस बार पर्थ टेस्ट के दौरान लियोन और पंत दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई और स्टंप माइक पर उनकी बातचीत तुरंत वायरल हो गई. पहले दिन के पहले सेशन के दौरान नाथन लियोन ऋषभ पंत के पास गए और उनसे पूछा, 'हम नीलामी में कहां जा रहे हैं?'

ऋषभ पंत का जवाब हुआ वायरल
इस पर पंत ने हंसते हुए जवाब दिया, 'पता नहीं'. इस बातचीत के बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हंसे और पंत ने तुरंत अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दी. दोनों खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि, भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत उस समय क्रीज पर सहज दिखाई दे रहे हैं जब अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने पर्थ में संघर्ष कर रहे थे.

ऋषभ पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद
इससे पहले, पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत की आधी टीम 59 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. अब एक बार फिर भारत के स्कोर को आगे तक ले जाने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के ऊपर है. जिन्हें डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी का अच्छा साथ मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (37) और नीतीश रेड्डी (27) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें :-

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है. सभी क्रिकेट फैंस की नजर इस बहु-प्रतिक्षित सीरीज पर टिकी हुई है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ऊपर इस सीरीज जीतने का बहुत दबाव है. हालांकि, पर्थ के मैदान पर आज दिखा कि खिलाड़ियों की नजर 24 और 25 नवंबर को होने आगामी आईपीएल मेगा निलामी पर भी है.

लियोन ने पंत से आईपीएल निलामी को लेकर किया सवाल
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच वैसे तो मैदान पर शानदार प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है. दोनों खिलाड़ी मैदान पर सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक खेलते हैं.

लेकिन, इस बार पर्थ टेस्ट के दौरान लियोन और पंत दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई और स्टंप माइक पर उनकी बातचीत तुरंत वायरल हो गई. पहले दिन के पहले सेशन के दौरान नाथन लियोन ऋषभ पंत के पास गए और उनसे पूछा, 'हम नीलामी में कहां जा रहे हैं?'

ऋषभ पंत का जवाब हुआ वायरल
इस पर पंत ने हंसते हुए जवाब दिया, 'पता नहीं'. इस बातचीत के बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हंसे और पंत ने तुरंत अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दी. दोनों खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि, भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत उस समय क्रीज पर सहज दिखाई दे रहे हैं जब अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने पर्थ में संघर्ष कर रहे थे.

ऋषभ पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद
इससे पहले, पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत की आधी टीम 59 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. अब एक बार फिर भारत के स्कोर को आगे तक ले जाने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के ऊपर है. जिन्हें डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी का अच्छा साथ मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (37) और नीतीश रेड्डी (27) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Nov 22, 2024, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.