भिलाई स्टील प्लांट की एक और उपलब्धि, पहली बार पानी में तैरने वाले सोलर पावर प्लांट की स्थापना
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 1, 2024, 7:41 AM IST
भिलाई:छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में 15 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की स्थापना रविवार को की गई. पानी में तैरने वाले सोलर पावर प्लांट की आधारशिला मरोदा टैंक में रखी गई. कार्यक्रम में एनएसपीसीएल के चेयरमैन रविंद्र कुमार और सेल बीएसपी निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता शामिल हुए. बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा, यह 15 मेगावाट सोलर पैनल, ऊर्जा उत्पादन की दिशा में अत्याधुनिक परियोजना साबित होगी. पारंपरिक भूमि आधारित सौर प्रतिष्ठानों की तुलना में पानी में तैरते सोलर पावर प्लांट से ज्यादा लाभ मिलेगा. फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगभग एक साल में स्थापित होगा.