जम्मू कश्मीर : सोपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, किश्तवाड़ में आतंकियों ने दो वीडीजी सदस्यों की हत्या की - SOPORE ENCOUNTER
Sopore Encounter, बारामूला जिले के सागीपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. वहीं किश्तवाड़ में आतंकवादियों ने वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या कर दी है.
Published : Nov 7, 2024, 10:08 PM IST
|Updated : Nov 7, 2024, 10:16 PM IST
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सागीपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जाता है कि 1 से 2 आतंकवादी फंसे हुए हैं. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गोलीबारी शुरू हुई.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जब तलाशी दल एक संदिग्ध स्थान के पास पहुंचा, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू हो गई." अधिकारी ने आगे कहा, "रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है."
OP PANIPURA, #Baramulla
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) November 7, 2024
On 07 Nov 24, based on specific intelligence regarding presence of terrorists, a joint Operation launched by the #IndianArmy & @JmuKmrPolice in Panipura, Sopore, #Baramulla. Suspicious activity was observed by vigilant troops and on being challenged… pic.twitter.com/BXT76uwqVZ
इस बीच, भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला के सोपोर के पानीपुरा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और जब चुनौती दी गई, तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया. इससे पहले बांदीपोरा और कुपवाड़ा में मुठभेड़ों के बाद, उत्तरी कश्मीर में यह तीसरी मुठभेड़ है. जहां दो विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया था.
Jammu and Kashmir: Encounter started between militants and security forces at Sagipora Sopore area of Baramulla District. 1 to 2 militants are trapped. More details awaited pic.twitter.com/3Dr0O8pGok
— IANS (@ians_india) November 7, 2024
किश्तवाड़ में वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या
उधर, किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के सदस्यों का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की रूप में की गई है. दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है. साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
JKNC President Dr Farooq Abdullah and VP & Chief Minister @OmarAbdullah have condemned the gruesome killing of two village defence guards in Kishtwar namely Nazir Ahmad and Kuldeep Kumar, in a forest area. They have said that such acts of barbaric violence remain a significant…
— JKNC (@JKNC_) November 7, 2024
सीएम उमर अब्दुल्ला ने की कड़ी निंदा
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जेकेएनसी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के दो ग्राम रक्षा रक्षकों नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की वन क्षेत्र में नृशंस हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की बर्बर हिंसा की घटनाएं जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति प्राप्त करने में एक बड़ी बाधा बनी हुई हैं. दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला, बाजार में ग्रेनेड धमाका, 10 से ज्यादा लोग घायल