झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए महिला टीम की विशेष पहल, तैयार की 25 हजार लोगों की चेन - Team vardan palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 8:01 AM IST

पलामू: महिलाओं ने 25 हजार लोगों की टीम तैयार की है जो सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोक सकती है. दरअसल, पलामू क्षेत्र में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 170 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. सड़क हादसों का शिकार ज्यादातर युवा होते हैं, जो बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं. 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम किया जा सके. पलामू में महिलाओं की एक टीम है जिसका नाम वरदान है. टीम वरदान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अभियान चला रही है. महिलाओं की इस मुहिम से अब तक 25 हजार लोग सीधे तौर पर जुड़ चुके हैं. जबकि महिला टीम दर्जनों स्कूलों में जाकर लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक कर चुकी है. टीम वरदान का नेतृत्व शर्मिला सुम्मी कर रही हैं, उनकी टीम में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और कुछ युवा शामिल हैं. महिलाओं की इस टीम से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details