राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

अलवर में पानी की समस्या से परेशान महिलाएं पहुंची मंत्री के घर, बताई अपनी पीड़ा - Women reached minister house

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 9:28 PM IST

अलवर. शहर के लड्डू खास की बगीची मोहल्ले में पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से परेशान सैकड़ों महिलाएं वन मंत्री संजय शर्मा के निवास पर पहुंची. महिलाओं ने मंत्री को पानी की समस्या से अवगत कराया गया. महिलाओं ने वन मंत्री को बताया कि पिछले सात वर्षो से पानी की समस्या बनी हुई है. कई बार स्थानीय पार्षद को अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. महलिओं ने कहा कि "जलदाय विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. बार-बार जलदाय विभाग कार्यालय के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके हैं. आज तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. हम लोग पानी का टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं. एक टैंकर 500 रुपये से कम में नहीं आता है. बस्ती में गरीब परिवार रहते हैं. महलाओं ने बताया कि मंत्री के पीए से बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मंत्री के द्वारा पानी की समस्या के समाधान के लिए मौके पर अधिकारियों को भेजने के लिए निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details