अर्थी और शव के साथ किया डांस, ढोल पर थिरके, नहीं देखी होगी ऐसी शव यात्रा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 9, 2024, 12:47 PM IST
अलिराजपुर. जिले के नानपुर में लोग तब हैरत में पड़ गए जब एक महिला की मृत्यु के बाद उसके परिजन अर्थी और शव के साथ नृत्य करने लगे. दरअसल, महिला आदिवासी थी इसी वजह से आदिवासी परम्पराओं के तहत शाह बाई पति गेन्डिया का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिजन ढोल पर थिरकते भी नजर आए. इस अंतिम संस्कार की पूरे जिले में चर्चा रही.
आदिवासी मौत पर मनाते हैं खुशी
बता दें कि गुरुवार को यहां रहने वाले डुंगरिया नामक शख्स की मां शाह बाई का निधन हो गया था. इसके बाद आदिवासी मान्यताओं के अनुसार शव को गाने-बाजे के साथ खुशी-खुशी अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. जिसने भी ये दृश्य देखा, वो वहीं ठहर गया. कई लोगों ने इस अनोखी अंतिम यात्रा के वीडियो भी बनाए जो वायरल हो रहे हैं.