मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

फूड पॉइजनिंग से हाहाकार, एसडीएम ने पड़ताल कर सील किया गोदाम, तेल की होगी जांच - SIRONJ SDM SEALED WAREHOUSE - SIRONJ SDM SEALED WAREHOUSE

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 12:33 PM IST

विदिशा। सिरोंज में फूड पॉइजनिंग से 4 लोगों के बीमार हो जाने की घटना के बाद एसडीएम ने गोदाम की जांच की, जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया. बता दें कि सिरोंज के टोकरा निवासी कदीर मंसूरी ने शिकायत की थी उन्होंने बस स्टैंड स्थित शाह किराना स्टोर से कृति कंपनी का तेल खरीदा था. इसके सेवन से उनके परिवार के चार लोग बीमार हो गए थे, जिन्हें उपचार हेतु शासकीय राजीव गांधी अस्पताल सिरोंज में भर्ती कराया गया था. यहां से स्वास्थ्य गंभीर होने के चलते भोपाल रेफर किया गया था. इसी क्रम में एसडीएम हषर्ल चौधरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को शाह किराना स्टोर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान किराना स्टोर पर कई तरह की कंपनियों के तेल पाए गए. यह देख एसडीएम ने गोदाम को सील कर दिया. इसके बाद एसडीएम हषर्ल चौधरी कस्टम पथ स्थित होलसेलर सुदर्शन किराना स्टोर पहुंचे. यहां उन्होंने पूछताछ कर सुदर्शन किराना स्टोर की गोदाम को भी सील किया. एसडीएम ने बताया कि बुधवार को खाद्य अधिकारी सील गोदाम पर पहुंचकर तेल का सैंपल लेंगी. सैंपल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पीड़ित परिवार ने मुरवास थाने में भी कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details