कैमरे में कैद हुई महिला से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना, देखिए कैसे पलक झपकते ही बदमाश चेन लूटकर हुआ फरार - Chain snatching - CHAIN SNATCHING
Published : Sep 9, 2024, 3:48 PM IST
श्रीगंगानगर : एक महिला से बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने दिनदहाड़े सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गया. यह घटना गांधी नगर क्षेत्र में हुई, जहां दो महिलाएं सूनसान गली में जा रही थी. इसी बीच पीछे से बाइक से आए नकाबपोश बदमाश ने महिला के गले से चेन छीनी और फरार हो गया. एसपी गौरव यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालत का जायजा लिया. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश ने मुंह ढंका हुआ था और महिला से चेन छीनने के बाद तुरंत बाइक से भाग निकला.