पाकुड़ में विभिन्न अखाड़ों ने निकाला मुहर्रम जुलूस, बेहतर करतब दिखाने वालो कलाकार हुए सम्मानित - Muharram procession in Pakur - MUHARRAM PROCESSION IN PAKUR
Published : Jul 18, 2024, 7:50 AM IST
पाकुड़: मुहर्रम के मौके पर जिले के आधा दर्जन स्थानों से ताजिया जुलूस निकाला गया. जिला मुख्यालय में हाटपाड़ा, हरिणडांगा बाजार एवं आसनडीपा मुहर्रम कमेटी के ताजिया जुलुस में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. निकाले गए ताजिया जुलूस में शामिल कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन किया गया. ताजिया जुलूस में शामिल इस्लाम धर्मावलंबियों ने शहरी क्षेत्र में भ्रमण किया और जगह जगह कला का प्रदर्शन भी किया. मुहर्रम के मौके पर निकाली गयी ताजिया जूलुस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सह थानेदार, अंचल निरीक्षक के अलावे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सदलबल ताजिया जुलुस में शामिल रहे. मुहर्रम के मौके पर हरिणडांगा बाजार मुहर्रम कमिटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह में एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ दयानंद आजाद, समाजसेवी लुत्फुल हक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार एवं अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह को कमिटी के अध्यक्ष हाजी तनवीर अंसारी के अलावे टीपु अंसारी आदि द्वारा सम्मानित किया गया.