राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

डूंगरपुर में सीआई और एसआई को बिठाया घोड़े पर, ऐसे दी अनूठी विदाई - FAREWELL TO POLICE OFFICERS

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 8:45 PM IST

डूंगरपुर : कोतवाली थाने के सीआई भगवानलाल और एसआई अमृतलाल का हाल ही में चित्तौड़गढ़ जिले के लिए तबादला हुआ. सोमवार को पुलिसकर्मियों ने उन्हें विदाई पार्टी दी और उनके सामाजिक कार्यों को सराहा. विदाई के दौरान पुलिसकर्मियों ने गुलाल और फूल माला पहनाकर दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया. इसके बाद उन्हें घोड़े पर बिठाकर बैंड बाजे के साथ शहर में विदाई जुलूस निकाला. पुलिसकर्मी देशभक्ति गीतों पर नाचते हुए जुलूस में शामिल हुए और घोड़े पर सवार दोनों अधिकारी भी नाचे. शहरवासियों ने भी उन्हें फूल माला और तिलक से विदाई दी. डूंगरपुर में पहली बार किसी पुलिसकर्मी को इस तरह  घोड़े पर सवार कर विदाई दी गई, जो चर्चा का विषय बन गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details