पेड़ पर चढ़ा बाघ शावक, पत्तियों की छाव में बिताया वक्त, रोमांचित हो उठे पर्यटक
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 10, 2024, 3:47 PM IST
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. पनपथा बफर क्षेत्र में एक बाघ शावक पेड़ पर चढ़ गया, जिसे देखकर पर्यटक अचंभित हो गए. फिर क्या था पर्यटकों ने उसका वीडियो बना लिया. वैसे पेड़ पर चढ़े हुए बाघ को देखने की कल्पना भी दूर की बात है, लेकिन इस बाघ शावक को पेड़ पर चढ़ा हुआ देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह शावक काफी देर तक पेड़ पर चढ़ा रहा और पर्यटकों को लुभाता रहा. हालांकि बाद में यह पेड़ से उतरकर अपने अन्य भाइयों के साथ जंगल के अंदर चला गया. इस क्षेत्र में बिरहुली फीमेल नाम से प्रसिद्ध बाघिन का वर्चस्व बना हुआ है. बाघिन अपने तीन शावकों के साथ यहां अक्सर दिखाई देती है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिन्हें यहां बाघिन और बाघ के दीदार हो रहे हैं. Tiger Cub Climbing Tree