उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

महिला हेल्पलाइन में बच्चे को लेकर भिड़े पति-पत्नी, ससुरालियों में भी मारपीट, देखें वीडियो - Assault in women helpline - ASSAULT IN WOMEN HELPLINE

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 3, 2024, 10:42 PM IST

हल्द्वानी कोतवाली परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब महिला हेल्पलाइन में समाधान के लिए पहुंचे पति-पत्नी और ससुरालियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. यही नहीं मारपीट में एक व्यक्ति नीचे भी गिर गया. एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई. इस दौरान मौके पर खड़े पुलिसकर्मी बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई. जहां उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा की मूल रूप से उत्तर प्रदेश बहेड़ी के रहने वाले दोनों परिवार हल्द्वानी में रहता है. बताया जा रहा महिला की शादी हाल निवासी दमुआढुंगा के युवक से तीन वर्ष पहले हुई थी. महिला का एक बच्चा भी है. पति-पत्नी का पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. मामला थाने में पहुंचने के बाद पुलिस ने पति-पत्नी को हल्द्वानी कोतवाली परिसर स्थित महिला समाधान केंद्र महिला हेल्पलाइन में भेज दिया. जहां आज पति-पत्नी की सुनवाई होनी थी. इस बीच दोनों पक्षों के लोग भी पहुंचे हुए थे. महिला समाधान में काफी देर तक विवाद चला रहा. इस दौरान दोनों पक्ष जब बाहर निकला तो आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर लात घूसें चलने लगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details