ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चौथे दिन आज पास होगा बजट, विपक्ष ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरा - UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2025

उत्तराखंड बजट सत्र के दौरान आज भू कानून का मुद्दा गूंजेगा, कृषि से जुड़े सवालों का मंत्री गणेश जोशी ने दिया जवाब

UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2025
उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र 2025 (Photo courtesy- Uttarakhand DIPR)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2025, 11:45 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. आज जहां एक तरफ वार्षिक बजट को सदन में पास कराया जाएगा, तो वहीं भू कानून विधेयक पर सदन में चर्चा होगी. हालांकि भू कानून लेकर विपक्ष पहले से ही आक्रोश में नजर आ रहा है.

बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही: उत्तराखंड बजट सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही 11:00 से शुरू हो चुकी है. आज सदन में भू कानून विधेयक पर चर्चा होगी. वहीं इसके अलावा आज विभागवार बजट भी सदन के पटल पर रखा जाएगा. उत्तराखंड के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट को सदन में ध्वनि मत से पास किया जाएगा.

वीरेंद्र जाती ने पूछा कृषि उपकरण और खाद को लेकर सवाल: सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने कृषि उपकरण और रासायनिक खाद बेचने वाले दुकानदारों का मुद्दा उठाया. विधायक ने पूछा कि रासायनिक खाद का कुल कितनी दुकानों को राज्य में लाइसेंस दिया गया है? राज्य बनने के बाद से अब तक कितने नमूनों की जांच की गई? मिलावटी रासायनिक खाद बेचने वालों कितने दुकानदारों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई?

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिया ये जवाब: इसके जवाब में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य बनने के बाद से अभी तक 7,827 उर्वरक के नमूने एकत्रित किए जा चुके हैं. अब तक 13 लोगों के लाइसेंस निरस्त किये जा चुके हैं. मंत्री ने ये भी बताया कि हरिद्वार के एक डीलर को 2 साल की सजा के साथ 10 हजार का जुर्माना लगाया गया.

आज सदन में होने वाले विधायी कार्य

  • नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान संशोधन विधेयक पास होगा
  • उत्तराखंड निक्षेपक हित संरक्षण विधायक 2025 को पास किया जाएगा
  • विधानसभा में विधायकों के पेंशन विधेयक को पास किया जाएगा
  • उत्तराखंड निरसन विधेयक पास होगा
  • उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास संशोधन विधेयक पास किया जाएगा
  • उत्तराखंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक पास होगा
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण विधेयक 2025 को पास किया जाएगा
  • कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण विधेयक पास होगा
  • उत्तराखंड प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिल को सदन से हरी झंडी मिलेगी
  • उत्तराखंड भू कानून को लेकर उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था संशोधन विधेयक 2025 सदन में पास होगा
  • उत्तराखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक को सदन से हरी झंडी मिलेगी

बजट की ये खबरें भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. आज जहां एक तरफ वार्षिक बजट को सदन में पास कराया जाएगा, तो वहीं भू कानून विधेयक पर सदन में चर्चा होगी. हालांकि भू कानून लेकर विपक्ष पहले से ही आक्रोश में नजर आ रहा है.

बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही: उत्तराखंड बजट सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही 11:00 से शुरू हो चुकी है. आज सदन में भू कानून विधेयक पर चर्चा होगी. वहीं इसके अलावा आज विभागवार बजट भी सदन के पटल पर रखा जाएगा. उत्तराखंड के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट को सदन में ध्वनि मत से पास किया जाएगा.

वीरेंद्र जाती ने पूछा कृषि उपकरण और खाद को लेकर सवाल: सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने कृषि उपकरण और रासायनिक खाद बेचने वाले दुकानदारों का मुद्दा उठाया. विधायक ने पूछा कि रासायनिक खाद का कुल कितनी दुकानों को राज्य में लाइसेंस दिया गया है? राज्य बनने के बाद से अब तक कितने नमूनों की जांच की गई? मिलावटी रासायनिक खाद बेचने वालों कितने दुकानदारों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई?

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिया ये जवाब: इसके जवाब में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य बनने के बाद से अभी तक 7,827 उर्वरक के नमूने एकत्रित किए जा चुके हैं. अब तक 13 लोगों के लाइसेंस निरस्त किये जा चुके हैं. मंत्री ने ये भी बताया कि हरिद्वार के एक डीलर को 2 साल की सजा के साथ 10 हजार का जुर्माना लगाया गया.

आज सदन में होने वाले विधायी कार्य

  • नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान संशोधन विधेयक पास होगा
  • उत्तराखंड निक्षेपक हित संरक्षण विधायक 2025 को पास किया जाएगा
  • विधानसभा में विधायकों के पेंशन विधेयक को पास किया जाएगा
  • उत्तराखंड निरसन विधेयक पास होगा
  • उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास संशोधन विधेयक पास किया जाएगा
  • उत्तराखंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक पास होगा
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण विधेयक 2025 को पास किया जाएगा
  • कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण विधेयक पास होगा
  • उत्तराखंड प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिल को सदन से हरी झंडी मिलेगी
  • उत्तराखंड भू कानून को लेकर उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था संशोधन विधेयक 2025 सदन में पास होगा
  • उत्तराखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक को सदन से हरी झंडी मिलेगी

बजट की ये खबरें भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.