14 किलोमीटर की दंडवत यात्रा, सांवरिया जी के दरबार में लगाएंगे हाजिरी, जानिए वजह - Saawariya Seth - SAAWARIYA SETH
Published : Jul 2, 2024, 9:34 PM IST
चित्तौड़गढ़. भदेसर क्षेत्र के गंठेड़ी गांव के दो भाई अपनी मन्नत पूरी होने पर लोटते हुए सांवरिया जी के दरबार जा रहे हैं. दरअसल, उनके पिता रूपलाल गुर्जर अपने साले के साथ दुर्घटना का शिकार हो गए थे. परिवार के लोगों ने सांवरिया जी के यहां उनके स्वस्थ होने की मन्नत मांगी थी. दोनों के स्वस्थ होने के बाद उनके दोनों पुत्र कैलाश और मदन अपने गांव गठेड़ी से डीजे के साथ लोटन यात्रा के रूप में सांवरिया जी के दरबार में हाजिरी देने के लिए रवाना हुए. नाचते-गाते लोगों के काफिले के साथ दोनों भाई लोटते हुए मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम सांवरियाजी के लिए 14 किलोमीटर की यात्रा पर निकले, जो पिपली, नरबदिया, कुरेठा होकर सांवलिया जी मंडफिया के दरबार में पहुंचेगी.