गजब! भालू ने बाघ को दौड़ाया, VIDEO में देखें कैसे टाइगर अपनी जान बचाकर भागा - Dudhwa National Park
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 20, 2024, 2:27 PM IST
लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है. यहां पर आए दिन पर्यटकों को लुभाने के लिए कुछ अलग नजारे देखने को मिल जाते हैं. ताजा मामला भालू और बाघ का है. एक पर्यटक ने अपने मोबाइल में भालू और बाघ को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों का कहना है की बाघ तो बाघ होता है लेकिन यहां तो कुछ और ही देखने को मिला. कहते हैं कि बाघ के आगे कोई भी जीव जंतु नहीं टिकता लेकिन दुधवा नेशनल पार्क में सब कुछ उल्टा दिख रहा. पार्क घूमने आए पर्यटक ने अपने कमरे में एक वीडियो बनाया. वीडियो में बाघ को भालू दौड़ा रहा है. बाघ अपनी जान बचाकर भाग निकला. सोचने वाली बात यह है की बाघ भालू के डर से जान बचाकर कैसे भागा, जबकि भालू को ही भागना चाहिए था. फील्ड डायरेक्टर दुधवा ललित वर्मा ने बताया कि सब प्रकृति का खेल है. बाघ से सब डरते हैं. आज बाघ भालू से डर गया. बहुत ही रोचक वीडियो किसी पर्यटक ने शूट किया है.