ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में चक्की संचालक की मौत; आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किया जाम, परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप - AGRA NEWS

तबियत खराब होने पर पुलिसकर्मी ले गये एसएन मेडिकल कॉलेज.

आगरा में पुलिस चौकी पर हंगामा
आगरा में पुलिस चौकी पर हंगामा (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 7:42 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 10:48 PM IST

आगरा : जिले के डौकी थाना की कबीस पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाए चक्की संचालक की गुरुवार शाम मौत हो गई. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में चक्की संचालक समेत तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी पर बुलाया था. पूछताछ में चक्की संचालक की तबियत खराब हो गई तो पुलिस में खलबली मच गई. पुलिसकर्मी घबरा गए, तभी परिजन भी पुलिस चौकी पर पहुंच गए. पुलिस ने गंभीर हालत में चक्की संचालक को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भेज दिया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया.

डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

अधेड़ की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पहले कबीस पुलिस चौकी घेर ली, फिर जमकर नारेबाजी की. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया. आरोप है कि जो पुलिसकर्मी लेकर आए थे. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. गुस्साए परिजन और ग्रामीण एकजुट होकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया. ये देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस अधिकारी और ग्रामीणों में वार्ता चल रही है.

मामला जिले के डौकी थाना की कबीस पुलिस चौकी का है. गांव गढ़ी हंसिया निवासी देवेंद्र ने बताया कि केदार सिंह (58) की गांव में चक्की है. पिता केदार सिंह खाना खाकर बैठे थे, तभी कबीस पुलिस चौकी से एक एसआई के साथ पुलिसकर्मी आए थे, जो अपने साथ पूछताछ के लिए ले गए थे. पिता अपनी बाइक से पुलिस चौकी पर गए थे, हम पीछे से पुलिस चौकी पर पहुंचे तो पिता केदार सिंह की हालत खराब थी. उन्हें पुलिस आगरा लेकर आई थी. उन्होंने बताया कि वह भी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर आए तो चिकित्सक ने पिता केदार सिंह को मृत घोषित कर दिया. देवेंद्र का आरोप है कि पिता को मार डाला. इसके बाद ग्रामीणों ने कबीस पुलिस चौकी पर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारी एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस और कबीस पुलिस चौकी पर पहुंच गए.

ग्रामीणों ने पुलिस पर उत्पीडन और मारपीट का आरोप लगाया. जिस पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. ये देखकर आक्रोशित ग्रामीण और परिजन आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए और जाम कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए मांग की है कि जिन पुलिसकर्मियों ने केदार सिंह के साथ मारपीट की उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ग्रामीणों के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.



धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ को बुलाया था : एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में तीन अभियुक्तों को पूछताछ के लिए डौकी थाना की कबीस पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मी लाए थे. केदार सिंह की थाना में पूछताछ के दौरान तबियत बिगड़ी तो उसे तत्काल उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. उनको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. केदार सिंह की तबियत खराब रहती थी. उनको हार्ट से जुड़ी परेशानी थी.


मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा पोस्टमार्टम : डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान केदार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, जिसकी जांच कराई जा रही है. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा. वीडियोग्राफी की जाएगी. परिजन को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सामूहिक हत्याकांड; चाचा के परिवार का कत्ल करने वाला भतीजा गिरफ्तार, जानिए क्यों 5 सदस्यों को गोलियों से भूना था? - VARANASI MASS MURDER REVEALED

आगरा : जिले के डौकी थाना की कबीस पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाए चक्की संचालक की गुरुवार शाम मौत हो गई. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में चक्की संचालक समेत तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी पर बुलाया था. पूछताछ में चक्की संचालक की तबियत खराब हो गई तो पुलिस में खलबली मच गई. पुलिसकर्मी घबरा गए, तभी परिजन भी पुलिस चौकी पर पहुंच गए. पुलिस ने गंभीर हालत में चक्की संचालक को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भेज दिया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया.

डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

अधेड़ की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पहले कबीस पुलिस चौकी घेर ली, फिर जमकर नारेबाजी की. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया. आरोप है कि जो पुलिसकर्मी लेकर आए थे. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. गुस्साए परिजन और ग्रामीण एकजुट होकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया. ये देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस अधिकारी और ग्रामीणों में वार्ता चल रही है.

मामला जिले के डौकी थाना की कबीस पुलिस चौकी का है. गांव गढ़ी हंसिया निवासी देवेंद्र ने बताया कि केदार सिंह (58) की गांव में चक्की है. पिता केदार सिंह खाना खाकर बैठे थे, तभी कबीस पुलिस चौकी से एक एसआई के साथ पुलिसकर्मी आए थे, जो अपने साथ पूछताछ के लिए ले गए थे. पिता अपनी बाइक से पुलिस चौकी पर गए थे, हम पीछे से पुलिस चौकी पर पहुंचे तो पिता केदार सिंह की हालत खराब थी. उन्हें पुलिस आगरा लेकर आई थी. उन्होंने बताया कि वह भी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर आए तो चिकित्सक ने पिता केदार सिंह को मृत घोषित कर दिया. देवेंद्र का आरोप है कि पिता को मार डाला. इसके बाद ग्रामीणों ने कबीस पुलिस चौकी पर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारी एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस और कबीस पुलिस चौकी पर पहुंच गए.

ग्रामीणों ने पुलिस पर उत्पीडन और मारपीट का आरोप लगाया. जिस पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. ये देखकर आक्रोशित ग्रामीण और परिजन आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए और जाम कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए मांग की है कि जिन पुलिसकर्मियों ने केदार सिंह के साथ मारपीट की उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ग्रामीणों के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.



धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ को बुलाया था : एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में तीन अभियुक्तों को पूछताछ के लिए डौकी थाना की कबीस पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मी लाए थे. केदार सिंह की थाना में पूछताछ के दौरान तबियत बिगड़ी तो उसे तत्काल उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. उनको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. केदार सिंह की तबियत खराब रहती थी. उनको हार्ट से जुड़ी परेशानी थी.


मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा पोस्टमार्टम : डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान केदार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, जिसकी जांच कराई जा रही है. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा. वीडियोग्राफी की जाएगी. परिजन को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सामूहिक हत्याकांड; चाचा के परिवार का कत्ल करने वाला भतीजा गिरफ्तार, जानिए क्यों 5 सदस्यों को गोलियों से भूना था? - VARANASI MASS MURDER REVEALED

Last Updated : Feb 6, 2025, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.