राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

बांसवाड़ा में निकल आया ये खूबसूरत झरना, संभागीय आयुक्त ने शेयर किया वीडियो - BEAUTIFUL WATERFALL IN BANSWARA - BEAUTIFUL WATERFALL IN BANSWARA

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 2:00 PM IST

बांसवाड़ा/उदयपुर. राजस्थान की कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है, लेकिन मेवाड़-वागड़ में इलाके में अब तक सबसे कम बारिश हुई है. इसके बावजूद भी कई झरने बहते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक खूबसूरत झरने का वीडियो बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. मानसून की बीते दिनों से हो रही बरसात के बीच बांसवाड़ा शहर से करीब 15 KM दूर सिंगपुरा झरना (कागदी फाल) बह निकला है. करीब 180 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस झरने को देखने के लिए लेाग पूरे साल इंतजार करते हैं, जिनको बरसात के दिनों में झरने की प्राकृतिक खूबसूरती को नजदीक से देखने का मौका मिलता है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details