भालू की दहशत: चनार गांव में भालू की एंट्री से मची अफरा-तफरी - Bear terror - BEAR TERROR
Published : Sep 22, 2024, 9:39 AM IST
सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित चनार गांव में पिछले दो दिनों से लगातार रात में भालू के आने का सिलसिला जारी है. शनिवार रात को करीब 9 बजे भी भालू गांव में आ गया जिसपर पर ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई. ग्रामीणों ने भालू के आने की सूचना गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह और वन विभाग के कर्मचारियों को दी. सूचना मिलने पर गिरवर चौकी से एएसआई नरेंद्र सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे. गिरवर चौकी के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया की भालू के आने की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क़त के बाद भालू को जंगल की तरफ भगाया. ग्रामीणों को विभाग ने भालू से सतर्कता रहने और भालू आने पर उसके साथ छेड़छाड़ ना करने की अपील की है. भालू के जंगल की ओर जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली .गांव के प्रतापसिंह ने बताया की शुक्रवार रात को भी भालू गांव में आया और एक दुकान में घुसकर उत्पात मचाते हुए खाने पीने की चीज खाई. शनिवार को तो अभी गांव में सभी लोग जाग रहे थे और भालू आ गया जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. भालू एक घर में घुस गया जिसपर उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. भालू करीब 40 मिनट से भी अधिक समय तक गांव में रहा और इधर उधर भागता रहा.