ट्रेन कोच में रखे फायर सिलेंडर की शरारती तत्व ने निकाली पिन, मची अफरा तफरी - Smoke in Triveni Express - SMOKE IN TRIVENI EXPRESS
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 9, 2024, 11:33 AM IST
रायबरेली: रेलवे स्टेशन के आउटर पर देर शाम प्रयागराज को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में अचानक धुंआ उठने लगा. इससे ट्रेन में अफरा तफरी मच गई. तुरंत ट्रेन में सवार किसी यात्री ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी. चेन पुलिंग होते ही रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने देखा, कि एस -4 कोच में धुंआ का गुबार निकल रहा है. आरपीएफ ने जब जांच पड़ताल की, तो पता चला कि किसी शरारती तत्व ने कोच में रखे आग बुझाने के सिलेंडर की पिन निकाल दी. जिससे पूरे कोच में सिलेंडर की कार्बन डाई ऑक्साइड गैस फैल गई.फिलहाल, ट्रेन को पूरी तरह चेक कर आगे के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान ट्रेन आधे घण्टे तक आउटर पर खड़ी रही.