सावन की तीसरी सोमवारी पर गिरिडीह के हरिहर धाम में उमड़ी शिव भक्तों की भारी भीड़, बोल बम के नारे से गूंज उठा मंदिर - Sawan 2024 - SAWAN 2024
Published : Aug 5, 2024, 1:13 PM IST
गिरिडीहः पवित्र सावन माह की आज तीसरी सोमवारी है. ऐसे में बाबा भोले पर जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहर धाम की बात करें तो यहां भी शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वे बाबा भोले को जल चढ़ा रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस अवसर पर भक्त बोल बम और हर-हर महादेव के नारे भी लगा रहे हैं. मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि मंदिर का पट खुलते ही भक्तों का आना शुरू हो गया है, जो देर शाम तक जारी रहेगा. इस बीच हजारों की संख्या में भक्त यहां बाबा भोले को जल चढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष सावन माह सोमवार से शुरू हुआ है. ऐसे में सावन के पहले दिन से ही यहां भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. चूंकि सावन माह विशेष फलदायी होता है. उन्होंने बताया कि इस बार सावन माह में पांच सोमवारी है.