मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जंगली भैंसों का झुंड देख उल्टे पांव भागा बाघ, कैमरे में कैद हुआ दृश्य, देंखें वीडियो - Seoni Tiger Scared Of Buffaloes - SEONI TIGER SCARED OF BUFFALOES

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 9:13 PM IST

सिवनी: मध्य प्रदेश का पेंच नेशनल पार्क विश्व में बाघ की दहाड़ के लिए जाना जाता है. पेंच नेशनल पार्क में पर्यटक और फॉरेस्ट गार्ड नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं. वर्तमान में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. जहां पर बाघ का जंगली भैंसों (बायसन) के झुंड से सामना हो जाता है. झुंड को देख बाघ शिकार करने की कोशिश में था. लेकिन अचानक जंगली भैंसों के बड़े झुंड को देखकर बाघ डर जाता है और दुम दबा कर उल्टे पांव भाग खड़ा होता है. यह अनोखा और दुर्लभ नजारा पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस पूरे दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details