उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

ऋषिकेष कर्णप्रयाग रेलवे लाइन ब्लास्टिंग ने बढ़ाई परेशानी, सड़कों पर उतरे लोग, तेज हुआ विरोध - Rishikesh Karnprayag railway line protest - RISHIKESH KARNPRAYAG RAILWAY LINE PROTEST

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 9, 2024, 4:15 PM IST

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत हो रहे टनल निर्माण और अन्य निर्माण कार्य का विरोध एक बार फिर से पौड़ी जिले में कोट ब्लॉक में शुरू हो गया है. यहां रेल परियोजना से प्रभावित रामपुर, कंडी, मरगुण गांव के ग्रामीणों ने अपना विरोध जताते हुए जमकर रेल परियोजना के अधिकारी और रेल परियोजना के कार्य में लगी एलएंडटी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल रामपुर गांव में ग्रामीणों के घरों में टनल निर्माण के लिये हुई ब्लास्टिंग से दरार आ चुकी है. अब ग्रामीणों को कभी भी घर ढहने का डर सता रहा है. रेल परियोजना के निर्माण कार्य के कारण गांव के पास बह रहे हानिकारक केमिकल डस्ट वाटर और मलबे ने मूल जल स्त्रोेत को सूखा डाला हैं. जिससे ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया रेल परियोजना के आने से उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ा है. गांव के पास बह रहे पानी को भूमिगत करने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया गया था, लेकिन अब तक केमिकल से भरा डस्ट वाटर खुले में बह रहा है. प्रशासनिक अधिकारी एल एंड टी कंपनी रेल परियोजना श्याम जोशी ने बताया लोगों की समस्या को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details