भोजन की तलाश में सड़क पर आया 10 फीट लंबा अजगर - a python rescued in kota - A PYTHON RESCUED IN KOTA
Published : Aug 10, 2024, 1:39 PM IST
कोटा:बारिश के सीजन में सांपों के बाहर निकलने के मामले लगातार आ रहे हैं. शहर में 10 फीट लंबा एक अजगर भोजन की तलाश में सड़क पर आ गया. उसे रावतभाटा रोड स्थित सरस डेयरी के सामने वाले मार्ग पर देखा गया. वह सड़क क्रॉस कर रहा था. इस दौरान सड़क से गुजर रहे पुष्पराज भदोरिया नामक एक व्यक्ति ने इसे देखा और सरस डेयरी के सुरक्षा गार्ड को बताया. बाद में गार्ड ने सर्प मित्र गोविंद शर्मा को सूचना दी. उन्होंने इस अजगर का रेस्क्यू किया. इसको एक बड़े प्लास्टिक के बैग में पैक कर वन विभाग के लाडपुरा रेंज के अधिकारियों की सूचना दी और जंगल में छोड़ दिया.