राजगढ़ जिला अस्पताल में एसआई से मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - RAJGARH HOSPITAL SI ASSAULTED
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 6, 2024, 7:44 PM IST
राजगढ़: जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक एसआई के साथ मारपीट की गई. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच की है. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 4 युवक डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे. उन्हें रोकने पर एसआई के साथ मारपीट की. कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि "राजगढ़ नगर निवासी संजीव त्रिपाठी, हरीश गिरी, आश्विन सोनी और दीपेंद्र राठौर डॉक्टर से बहस कर रहे थे. इसी बात से मना करने पर ड्यूटी पर तैनात एसआई के साथ मारपीट करने लगे. जिनके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा."