महतारी वंदन योजना और कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना पर क्या सोचती हैं महिलाएं? - Womens opinion on Mahtari Vandan - WOMENS OPINION ON MAHTARI VANDAN
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 29, 2024, 10:50 PM IST
|Updated : Apr 29, 2024, 11:06 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का रण सज चुका है. सात मई को सियासी पारा हाई रहने की संभावना है. तीसरे चरण की वोटिंग से पहले ईटीवी भारत ने रायपुर की महिलाओं से बात की. यह बातचीत कांग्रेस की रैली के दौरान की गई. जिसमें शामिल होने आई महिलाओं ने महतारी वंदन योजना और कांग्रेस की तरफ से घोषित महालक्ष्मी योजना को लेकर अपने विचार साझा किए. यहां आई महिलाओं ने अलग अलग विचार रखे. कुछ महिला कांग्रेस के घोषणा पत्र में घोषित महालक्ष्मी योजना को बढ़िया बता रही थी. तो कई महिलाएं महतारी वंदन योजना को अच्छा बता रही थी. कई महिलाओं ने यह भी बताया कि साय सरकार की तरफ से उन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. प्रति महीने ₹1000 उनके खाते में आ रहे हैं. महिलाएं यह भी कह रही थी कि महतारी वंदन योजना की दो किस्त मिल भी चुकी है, तो कुछ महिलाओं को कहना है था कि उनके खाते में अब तक पैसे नहीं पहुंचे हैं. महंगाई को लेकर भी एक महिला ने मौजूदा दौर की सरकार को फेल बताया. उनका कहना था कि महंगाई से वह सबसे ज्यादा परेशान हैं. कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना पर भी महिलाओं की मिली जुली राय देखने को मिली. दूसरी तरफ महतारी वंदन योजना के पैसे खाते में आने की बात महिलाओं ने कही है.