मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

राहुल गांधी ने जमीन से उठाकर खाया महुआ, कहा- NOT BAD, देखें वीडियो - rahul gandhi ate mahua - RAHUL GANDHI ATE MAHUA

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 3:35 PM IST

शहडोल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को एमपी के शहडोल दौरे पर आए थे. जहां सभाओं को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी वापस दिल्ली नहीं लौट पाए थे और रात उन्हें शहडोल में ही गुजारनी पड़ी थी. राहुल गांधी दूसरे दिन दिल्ली के लिए जब जा रहे थे, इसी दौरान उनका काफिला खेतों में महुआ बीनने वाली महिलाओं के पास रुक गया है. जहां कार से उतरकर वे महिलाओं के पास गए और उनसे बातचीत की. इसी बीच राहुल गांधी ने बात करते हुए कुछ महुआ जमीन से उठाकर टेस्ट किया और खाते ही कहा 'नॉट बैड'. इसके बाद राहुल गाांधी ने महिलाओं से महुआ के बारे में जानकारी ली, वे क्या करती हैं. कैसे इसे तैयार करती हैं. इसके साथ ही उन्हें कितनी आमदनी हो जाती है. ये भी बात की. बता दें राहुल गांधी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details