भोजन की तलाश करता हुआ अजगर पहुंच दशहरा मैदान
Published : Oct 8, 2024, 1:02 PM IST
कोटा. दशहरा मैदान के नजदीक एक 10 फीट का अजगर का रेस्क्यू स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने किया है. इसकी सूचना पुलिस कार्मिकों में गोविंद शर्मा को दी थी, जिसके बाद सोमवार देर रात गोविंद शर्मा मौका स्थल पर पहुंचे थे. शर्मा ने बताया कि नजदीकी रेहड़ी लगाने वाले दंपति ठेले पर सो रहे थे तभी वहां पर 10 फीट लंबा इंडियन रॉक पाइथन नजर आया. इसके संबंध में नजदीक से गुजर रहे लोगों ने पहले रेहड़ी वाले को बताया था और उसने ही पुलिस को सूचना दी. इस अजगर को बड़ी मुश्किल से काबू में करके जंगल में रिलीज किया है. यह अजगर भोजन की तलाश में ही नाले के सहारे दशहरा मैदान के नजदीक पहुंचा था.